100+ सच्चे प्यार की शायरी | बहुत प्यार करने वाली शायरी | Sache Pyar Shayari

सच्चे प्यार की शायरी | बहुत प्यार करने वाली शायरी | Sache Pyar Shayari 

इस दुनियां में प्यार बहुत से लोग करते है लेकिन सच्चा प्यार बहुत कम लोग करते है। प्यार से ही दुनिया चलती है। अगर एक दूसरे के प्रति प्यार खत्म हो जाए तो यह दुनियां भी खत्म हो जाएंगी। याह हर व्यक्ति प्यार के सहारे ही जिंदा है। आप भी इस लेख को पढ़ने आए हो तो आप भी किसी से प्यार करते होंगे आप से भी कोई न कोई प्यार करता होगा। और इन्हीं प्यार भरे पलों का ऐहसास करने के लिए आप सच्चे प्यार की शायरी पढ़ने यहां पर आए है। इस लेख में आप को सच्चे प्यार की शायरियां दी गई है। इन शायरियों में आप को प्यार महसूस होगा। जब यही प्यार एक अनजाने लड़का लड़की के बीच होता है तो लोग इसे मोहब्बत या इश्क भी कहते है। प्यार को अंग्रेजी में Love कहते है। इस लिए इन शायरियों को आप Love Shayari भी बोल सकते हो। इस लेख में आप को Pyar Quotes Status भी दिए है। 

{tocify} $title={Table of Contents}

ये वादे,ये कसमें,ये बड़ी बातें मुझे नहीं आतीं,
मैं तो बस इतना जानता हूं की मैं तुम से सच्चा प्यार करता हूं। 


सच्चा प्यार करने वाली शायरी


अगर किसी के जिंदगी में
कुछ बुरा हो सकता है
तो वो हैं सच्चे प्यार में धोखा…



तेरा होना ही मेरे लिए बहुत ख़ास है,
तू भी जीवन भर मेरी बन कर रहेगी 
मुझे तुम पर यह विश्वास है। 

जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी


थोड़ा और बताओ ना
वह कैसी है अब भी मुझे याद करती हैं क्या 
कुछ और जरा यह भी सुनाओ ना।  


कभी रूठ जाऊ तो मना लेना
तुझ से दूर जाऊ तो पास भूला लेना। 
तू भी दूर मत जाता 
तू मुझे जीवन भर के लिए अपना बना लेना। 



प्यार मुझे ऐसा चाहिए
राधा कृष्ण जैसा चाहिए। 




खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे,
कोई पूछे यह दिल किसका है?
बस आपका ही नाम लेंगे। 



लाखो ख्वाब तुमने देखे होंगे
मैने तो अपने ख्वाबों में सिर्फ तुम्हे देखा है


गहरे प्यार की शायरी


तुम्हें भूल जाऊ इतना कमजोर मेरा प्यार नहीं। 
तुम मुझे जीवन भर याद रहोगी क्योंकि मेरा सच्चा प्यार हो तुम्हीं। 



जिंदगी भर तुम्हे हम प्यार करेगे
कभी रोने न देंगे।  
हम से जुदा तुम्हे कभी होने न देंगे। 





जिंदगी का, एक पल नहीं गुजरता
तुम्हारे बीना अब। 


करीब आने की उन्हें फुरसत ही नहीं,
हमारे पास उन से दूर जाने की हिम्मत नही। 


प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी


दिल कहता हैं कोई नही हो जीवन में 
बस तुम्हारा जीवन भर साथ हो। 



नाराजगी ख़त्म हो जायेगी,
आप से अगर दो पल मीठी बात हो जायेगी। 




हजारों विकल्प होते हुए भी,
किसी एक को ही चाहना प्रेम है। 

तुम्हे ढूंढ रही थी नजर हमारी।
इस जिंदगी में तुम्ही तो हो हमारी। 


बहुत प्यार करने वाली शायरी


हमे प्यार की खुशी है जो तुमसे मिला
जब से हमे तुम मिले तब से हमे बहुत सारा प्यार मिला। 

फासलों मैं भी पास हो
तुम मेरे लिए बहुत खास हो 



कैसे बंधन तोड़ पाएंगे हम अपने,
आप के साथ जीवन बिताने के 
कैसे तोड़ जायेंगे हम वह सपने।  




मेरे अल्फाज उसके लिए खास होते है
जिस के लिए में भी खास और वह मेरे दिल के पास होते है। 

शाम के बाद जब आती है रात,
दिल करता है तुझ से कर लू मीठी बात

दो प्यार करने वालों की शायरी


नाजुक सा दिल रखते हो, रोने लग जाओगे
तुम हम से दूर गए तो हो सकता है हम मर ही जायेंगे। 


आरज़ू के दीए दिल में जलते रहेंगे,
हम तुम से प्यार यूंही करते रहेगें। 

भूल कर भी ना भूल पाओगे,
जहां भी जाओगे हमे ही पाओगे
हम से प्यार ऐसा हो जाएंगा
ना कभी हमे तुम छोड़ गाओगे। 



बेपरवाह सी थी ये जिंदगी
अब कोई परवाह करने वाली मिल गई। 


तुमसे अच्छा कोई नहीं लगा,…
तुम्हारा मेरे पास होना मुझे बहुत अच्छा लगा 



हम जो तुमसे मिले है 
हमारे दिल में तुम्हारे लिए प्यार के दीप जले है। 



वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है,
यह दिल से किया हुआ सच्चा प्यार होता है। 
जिन्दगी में जो सिर्फ एक बार होता है,
वही इंसान का पहला व सच्चा प्यार होता है। 

सच्चे प्यार में रुला देने वाली शायरी


जितना समेटो उतना ही,
बिखरती जाती है,
यह तुझ से की गई मोहब्बत की याद है जो 
सिमट ही नही पाती है। 


जब तुम भी हमसे मुंह फूला लेती हो 
मुझे अच्छा और बुरा दोनो लगता है 
तब तुम मुझसे गुस्सा हो जाती हो। 



मेहबूब का साथ पाना भी
आसान नहीं होता
साथ पाने के बाद दूर जाना भी 
आसान नहीं होता। 



प्यार सिर्फ रोमान्स का ही नहीं
हर मुसीबत में साथ निभाने का भी होता है। 



आरज़ू के दीए दिल में जलते रहेंगे,
तुम आओ या ना आओ तुम्हारे लिए 
दिल में प्यार के फूल खिलते रहेगें।  


वो पूछते हैं हमसे क्या हुआ हैं,
कैसे कहूं के आपसे सच्चा वाला प्यार हुआ है। 



हम उन्हें अपनी जिंदगी कहते है…❤
वह हमे अपनी जान कहते है। 
यही तो हम दोनो का प्यार है। 



हमारी ज़िन्दगी में मिठास
के नाम पर सिर्फ आप की मीठी बाते है।☕️🥰



मै अनपढ़ हु। 
मुझे एक लड़की की याद आती है 
उस के अलावा और कुछ नही आता। 



मांगू अगर कुछ तुमसे तो तुम दे पाओगे क्या। 
लोगो के सामने तुम मुझे अपना कह पाओगे क्या। 


सच्चे दिल से प्यार करने वाली शायरी


इतना आगे निकल आएंगे प्यार में 
वहा से देखने पर वही नजर आए 
उन के सिवा कोई दिखे ही ना 


रात हो या उम्र एक दिन कट ही जाएगी। 
वह इस दुनियां में नहीं तो ऊपर स्वर्गलोक में तो मिल ही जाएंगी। 


वो हमारी पहली मुलाकात 
आज भी याद आती है वह बात
तुमसे ही की थी दिल की पहली बात


नजरों ही नजरों में अनकही बात हो जाती है,
यही तो सच्चा प्यार है जिस में नजरों से ही बाते हो जाती है। 



सारी दुनिया से मुलाकातें एक तरफ,
आप से कॉल पर की मीठी बाते एक तरफ। 


एक बार भरोसा करके तो देखो,
तुम दुनियां को देखते हो एक बार हमे भी मौका देके देखो। 


यूं निगाहे ना हमसे चुराया कर
जो भी है हमे खुल कर बताया कर। 



मैं बात कर के बात, बढ़ा रहा हूं
फिर से उन के दिल के पास जा रहा हूं
मैं उन से प्यार बहुत करता हूं
यह उन्हें बातों के जरिए बता रहा हूं। 


मोहब्बत का सहारा मिल गया,
हब हमे भी अपना कोई मिल गया। 


हम चाहेंगे तुझे इस पहर, उस पहर,
जब तक है जिंदगी जब तक है जहा 
तुझे चाहते रहेगें हर पहर। 


तुमसे मिलकर हो गया है ज़िन्दगी से प्यार,
तुम्हीं हो मेरी जिंदगी का पहला प्यार
इस प्यार को क्या नाम दूं
क्योंकि में करने लगा हूं तुम से बहुत ज्यादा प्यार। 




तेरी आंखों में देखकर,
मैं दुनिया देख लेता हूं। 



तुम्हारी सोच जो भी हो 
हमारी सोच तुम्हारे बारे में आज भी सही है। 


मुझ में महकते जिसके एहसास होते है
वह मेरे लिए बहुत खास होते है। 



अकेले में नही 
पूरी दुनिया के सामने ये वादा है 
मैं जीवन भर के लिए तेरा हूं मेरा यह वादा है। 



नहीं छोड़ सकते हम दूसरों के हाथ में तुमको,
खुद से ज्यादा प्यार करते है हम तुमको


कुछ सोचु तो तेरा ख्याल आ जाता है
न सोचूं तो भी मुंह पर तेरा नाम आ जाता है। 


तुम्हारी इतनी अहमियत है मेरी इस ज़िन्दगी में
जिंदगी खत्म हो जाएगी पर तुम्हारी अहमियत कभी कम नहीं होगी।  



हमने कब कहा कि हमें चांद चाहिए। 
हमे तो हमारे हाथों में आप का हाथ चाहिए। 


कभी दिल माने तो करना मुलाकात 
कर लेना हमारे साथ भी कुछ मीठी बात
दिल न माने तो कोई बात नही 
हम तो करते रहेगें तुम्हें ऐसे ही याद। 



लफ्जो की तहमीद बांधनी मुझे नहीं आती.
तुम से सच्चा प्यार करता हूं सीधी सी बात है। 


FAQS :-
Q. प्यार किस किस के बीच होता है ?
Ans. प्यार दो आपस में चहाने वाले जीवों के बीच होता है। यह दो जीव कोई भी हो सकते है। आज के समय में प्यार को लड़का और लड़की मोहब्बत के तौर पर देखा जाता है। इंसान की एक आयु सीमा ऐसी आती है जब उसे मोहब्बत होने लगती है।
Q. प्यार भरी शायरियां कौन पढ़ता है?
Ans. जिसे प्यार हो जाता है वही इन प्यार भरी शायरियों को पढ़ता है। 
यह भी पढ़े :-

Leave a Comment