ब्रेकअप शायरी 💔 – Breakup Shayari Status Quotes in Hindi

Breakup Shayari Status Quotes in Hindi 

प्यार सभी करते है। आज के समय में सभी के गर्लफ्रेंड होती है। वह अपनी प्रेमिका से बहुत प्यार करते है। इस प्यार में कभी कभी गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के लड़ाई झगड़ा हो जाता है या फिर वह इस रिश्ते से खुस नहीं रहते है तो वह ब्रेकअप कर लेते है। जब गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड का ब्रेकअप होता है तो दोनो में से एक या दोनों ही बहुत दुःखी होते है। वह ऐसे समय पर Breakup Shayari in Hindi पढ़ना पसंद करते है। इन ब्रेकअप शायरी को अपने WhatsApp Status पर भी लगाते है। आप को इस लेख में Breakup Shayari in Hindi दी गई है। यह शायरी ब्रेकअप पर दर्द भरी शायरी है। यह शायरी Love में ब्रेकअप पर है। 

heart touching breakup shayari

तुम तो बहुत ही बेरहम निकले। 
हम से ब्रेकअप करने से पहले एक बार भी नही सोचा। 
रोक कर मोहब्बत का तमाशा मत करो.
ब्रेकअप करना है तो अभी करो। 
न जाने कितनी अनकही बातें साथ ले जाएंगे।  
जब हम दोनो एक दूसरे से दूर हो जायेंगे। 
हर बार गलती कर के मांग लेती वह माफी है
हम ने कहा छोड़ दो जितना दिया साथ इतना 
साथ काफी है
बड़ा आसान तरीका है दूर जाने का
बाते बना कर फिर बिगाड़ना और 
रूठ जाने का। 
यह भी पढ़े :-

breakup shayari in hindi 2 line

दुआ करुंगा बेहतर जिंदगी हो तेरी। 
तू तो साथ नही है अब मेरे, पर भगवान रक्षा करे तेरी। 
अर्ज किया है कि,,
हमारे जीवन में भी वह लम्हा आई गया,
जहां पहुंचकर सब आशिकों का दिल टूटता है। 
Breakup 💔हो गया है मेरा,,,,
कौनसा गाना सुनूं की आंखो में आंसू आ जाए। 
कभी जरूरत पड़े तो याद कर लेना
साथ तुम ने छोड़ा है हम ने नहीं। 
याद नही वो रूठी थी या मैं रूठा था
पर साथ हमारा बस छोटी सी बात पे छूटा था। 
अब तो खुश है ना तुम 
आज से फिर हम अजनबी हो गए। 
इतनी बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए, 🙏

ब्रेकअप शायरी boy

हमारे इश्क ने मशहूर कर दिया तुझे 
नहीं तो तुझे तेरी गली का कुत्ता भी नही जानता था। 
इंतजार करना हक हे मेरा 
और में जीवन भर करता रहूंगा। 
कोई पूछे तो कह देना। 
वह मेरे लायक नही था।  
😞😞😞😞
नकली मुस्कुराहट है उधार की हसी है,
दिल जाकर जिस में फसा था अब वह किसी 
और के जा फसी है।  
इन फासलों के पीछे
सब फैसले तुम्हारे थे। 
हमे तो बस यह पता 
था की हम तुम्हारे थे। 
मेरे बिना जी नहीं पाओगे
मुझ से दूर जाकर तुम तड़पने लग जाओगे।  
फलक तक साथ चलने की ना दुआ कीजिये
लगता है हम तुम्हारे लायक नहीं है हमे तुम्हारे दिल से दफा कीजिए। 
चलो अब हम चलते हैं। 
तूने बोल दिया है तो तेरी जिंदगी से निकलते है। 
जिंदा रहे तो फिर किसी दिन, किसी मोड़ पर मिलेंगे। 
काबिल नहीं थे वो, हमारे
और गुनेगार हमे बताते थे।  
छोड़ जाएंगे तुझमें अपनी महकती खुशबू,
फिर तो तुम हमे भूल कर भी भूल नहीं सकते।  
Last:-
मुझे आशा है की आप ने अगर यह ब्रेकअप शायरी पढ़ी होगी तो आप को यह शायरी पसंद आई होगी। Breakup Shayari Status पसंद आए है तो इसे अपने प्रिय मित्र गणों के साथ शेयर करे। आप इन शायरी को उन व्यक्तियों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिन का अभी फिलहाल में ब्रेकअप हुआ है। 

1 thought on “ब्रेकअप शायरी 💔 – Breakup Shayari Status Quotes in Hindi”

  1. आज टूटता एक तारा देखा
    बिल्कुल मेरे जैसा था,
    चांद को कोई फर्क नही पड़ा
    बिल्कुल तेरे जैसा था।
    alone-shayari

    Reply

Leave a Comment