हमारी hindidukan.in की टीम ने यह पोस्ट बजरंग बली के भक्तों के लिए बनाई गई है यह Bajarang Bali Shayari बजरंग बली के भक्तों को बहुत अधिक पसंद आएगी। इस Balaji Shayari पोस्ट में आप लोगों को बालाजी की बहुत अच्छी Balaji shayari in hindi स्टेटस दिए गए हैं। आप मेरी शायरियों को Bajarang Bali Shayari भी बोल सकते हो। बहुत सी बार बालाजी के भक्त बालाजी की शायरी स्टेटस खोजते हैं लेकिन उन्हें अच्छी शायरी स्टेटस मिल नहीं पाते हैं आप लोगों को इस पोस्ट में बालाजी महाराज के बहुत अच्छे-अच्छे शायरी स्टेटस दिए गए हैं जिन्हें आप अपने व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक पर पोस्ट कर सकते हो अपने दोस्तों के साथ सकते हो।
आप लोगों को इस Bajarang Bali Shayari लेख को पूरा पढ़ना है इस पोस्ट में दी गई Bajarang Bali Shayari 2 lines आप लोगों को जरूर पसंद आएगी।
Bajarang Bali Shayari
इरादे जिनके पुख्ता हो
वही बजरंग बली की भक्ति करते है।
बजरंग बली तेरे दर पर जो आया
खाली हाथ कोई ना जा पाया
तूने सब को दिया अपार
जो करे बजरंग बली की भक्ति करे
उस का बेड़ा पार
बजरंग बली आप सब भक्तों के दिलो में भर दो प्यार
और मिटा दो सबका अहंकार..!
तेरा दर हो ,मेरा सर हो
ये मोहब्बत बजरंग बली से बस यूँ ही
उम्र भर हो
खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में
मैं मग्न रहता हूं मेरे बजरंग बली जी की भक्ति में !
jai bajarang bali status

इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा है
अब हमें तो बस अपने बजरंग बली का ही सहारा है !मिलती है तेरी भक्ती
बालाजी बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे…
श्मशान मे जलने के बाद।बगैर आप के जिंदगी मेरी अधूरी है
हे मेरे बजरंग बली आप मेरी जिंदगी में बहुत जरूरी है।प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूं
मैं बजरंग बली की भक्ति में दिन रात लीन रहता हूं !
इश्क , मोहब्बत और प्यार
ये सब तो आम हे
बालाजी महाराज की तस्वीर से सुन्दर
ना सुबह ना श्याम हे
हमारी इस उलझी हुई जिंदगी का अब सफर तेरे हाथ में है
मंजिल की फिक्र में नही करता क्योंकि
बालाजी महाराज का आशीर्वाद मेरे साथ में है !
ना जीने की हे ख़ुशी
और ना हे हमें मौत का गम
जब तक हे दम
बालाजी महाराज के भक्त रहेंगे हम
दिल तोड़ने वालो का आभारी हु
लेकिन जरा संभाल कर चलना मेरे दोस्त
क्योकि में बालाजी महाराज का पुजारी हु
दुनिया की हर मोहब्बत मैने
स्वार्थ से भरी पाई हे
प्यार की खुश्बू सिर्फ मेरे
बालाजी महाराज के चरणों से आई हे
ज़िन्दगी का हर एक दिन
मस्ती से गुजारा हे हमने
कण – कण में बालाजी महाराज बसते हे
तब से ये स्वीकारा हे हमने
मेरी हर उलझन का हल है बालाजी
मेरे साथ हर पल है बालाजी
माँ का हाथ और बालाजी महाराज
का साथ हे तो फिर दुःख में भी
सुख का एहसास हे
साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ था
पर मुझे विश्वास मेरे बजरंग बली पर था।
दिखावे की मोहब्बत से
दूर रहता हु शायद
इसलिए में बालाजी महाराज की भक्ति के नशे
में चूर रहता हु
बजरंग बली नाम🙏 लेना,
फिर देखना तेरी जिंदगी से कैसे दूर होते है तेरा बुरा सोचने वाले लोग…🥰
मृत्यु का भय तो उनको होगा
जिनके कर्मो में दाग हे
हम तो बालाजी महाराज के भक्त हे
हमारे खून में भी आग हे
कर्ता करे न कर सके
मेरा बालाजी महाराज करे सो होय
तीन लोग नौ खंड में
बालाजी महाराज से बड़ा न कोय
इस मतलबी दुनिया में
मेरे बजरंग बली का ही सहारा है अब
छोड़कर अब सब मोह माया
अपने जीवन में मस्त रहता हु
अब बस अपने बालाजी में
हर पल व्यस्त रहता हु
मेरे गुरु भी बालाजी है….
मेरे गुरुर भी बालाजी है…!!
कोई मुझसे मेरा सब कुछ
छीन सकता है
पर “बजरंग बली” की दीवानगी
मुझसे कोई नहीं छीन सकता
बालाजी महाराज की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा
देख कर भूल जाता हु सारे दर्द
मेरे बालाजी महाराज के दर्शन का यही कमाल है।
अब ये पूरी दुनियां भर के सब लोग मुझे बेगाने लगते हैं
हब तो मेरे बजरंग बली जी ही है जो मुझे अपने लगते है।
जब भी हम दुखी होते है
आँखें बंद करके बजरंग बली को याद कर लेते है।
परवाह नही जमाना खिलाफ रहे
सिर्फ मेरे बजरंग बली मेरे हमेशा साथ रहे
जो सब करते है वही तमने की
बजरंग बली की भक्ति
क्या अपना क्या पराया
जब लोगो में ठुकराया
हमें अपने बजरंग बली ने अपनाया
ये तेरी भक्ति का कितना हसीन एहसास है,
हे बजरंग बली जी आप ही तो मेरे दुख सुख में हर पल साथ है।
उन पर ध्यान मत दीजिये
जो आपकी पीठ पीछे बुराई करते हैं,
आप सिर्फ बजरंग बली की भक्ति किजिए
यह तो बुराई करने वाले वही लोग है जो बहुत तड़प तड़प के मरते है।
मुझे किसी की ज़रूरत नही सिवा आपके,
हे बजरंग बली आप ही अब तो तुम्ही मेरे सब कुछ हो।
पहले हम बहुत ज़िद करते थे अब सब्र करते हैं ..!!
पहले किसी मतलबी से मोहब्बत करते थे
अब बजरंग बली की भक्ति करते है।
जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने दे
वह मेरे बजरंग बली ही है जो हर पल हमेशा मेरे साथ थे।
दिन रात एक ही आस रहे, सिर पे
बजरंग बली का हाथ रहे,
माया को चाहने वाला अक्शर
बिखर जाता हे और
बालाजी महाराज को चाहने वाला
निखर जाता हे
हम भी हारे है सब कुछ दुनिया से
पर अब भरोसा बजरंग बली जी पर है।
जब भी हार जाता हूं या कोई तकलीफ जिंदगी में होती है
मगर ये बात हौंसला देती है की
बजरंग बली जी अब भी मेरे साथ है और हमेशा रहेंगे यह तो उन के द्वारा ली
गई परीक्षा है।
बार बार उदास होना भी ठीक नहीं है।
आप बजरंग बली पर पूरा भरोसा रखो और यह बोलो सब ठीक है।
हमें उम्मीद है कि आपको यह बालाजी महाराज की शायरी वाली पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपको यह पसंद आई है तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। जब आप इसे शेयर करते हैं, तो हमारा शायरी बनाने का उद्देश्य पूरा होता है और हमें आगे ऐसी ही नई-नई शायरियां बनाने की प्रेरणा मिलती है। आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं, अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं या फिर फेसबुक वगैरह पर शेयर कर सकते हैं। आपका सहयोग हमारे लिए बहुत मायने रखता है। धन्यवाद!