बांके बिहारी जी जो की श्री कृष्ण जी को ही कहा जाता है। यह श्री कृष्ण का ही नाम है। इन के कई भक्त इन्हें बांके बिहारी कहते है। और इन की पूजा अर्चना बांके बिहारी जी के नाम से ही करते है। बांके बिहारी जी का मंदिर मथुरा वृन्दावन में है। जहा पर भक्तों की काफी ज्यादा भीड़ होती है। रोजाना कई भक्त दर्शन करने बांके बिहारी जी के मंदिर में आते है। और बांके बिहारी जी के दर्शन करते है। इन्हीं बांके बिहारी जी की आप को इस लेख में बहुत ही अच्छी अच्छी शायरियां दी है। जो की बांके बिहारी जी के भक्तों के अनुसार ही है। यह बांके बिहारी जी के भक्तों को जरूर पसंद आएगी।
आप भी अगर इस लेख में आए है तो मुझे लगता है की आप भी बांके बिहारी जी के बहुत ही बड़े भक्त है। और आप भी इस लेख में बांके बिहारी जी की शायरी स्टेट्स खोनने आए हो। आप सही जगह पर आए हो यह पर आप को Banke bihari Shayari Status Quotes दिए है। इस Banke bihari Shayari को आप पढ़ सकते हो। साथ में आप Banke bihari Statue को अपने WhatsApp status में लगा सकते हो।
Banke bihari Shayari in Hindi
बांके बिहारी जी तेरे दर पर जो आयाखाली हाथ कोई ना जा पायातूने सब को दिया अपारजो करे बांके बिहारी जी की भक्तिउस का बेड़ा पार
तेरा दर हो ,मेरा सर होये मोहब्बत बांके बिहारी जी से बस यूँ हीउम्र भर हो
एक ही नारा एक ही नामहे बांके बिहारी तेरे दर पर आऊ में सुबह और शाम।
माँ का हाथ और बांके बिहारी जीका साथ हे तो फिर दुःख में भीसुख का एहसास हे
Banke bihari status in Hindi
बगैर आप के जिंदगी अधूरी हैहे मेरे बांके बिहारी जी आप जिंदगी में बहुत जरूरी है।
दिल तोड़ने वालो का आभारी हुलेकिन जरा संभाल कर चलना मेरे दोस्तक्योकि में बांके बिहारी जी का भक्त हूं।
प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूंमैं बांके बिहारी जी की भक्ति में लीन रहता हूं !
उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में हैमंजिल की फिक्र में नही करता कक्योंकिमेरे बांके बिहारी जी का आशीर्वाद मेरे साथ में है !
छोड़कर अब सब मोह मायाअपने जीवन में मस्त रहता हुअब बस अपने बांके बिहारी मेंहर पल व्यस्त रहता हु
कर्ता करे न कर सकेमेरे बांके बिहारी जी करे सो होयतीन लोग नौ खंड मेंबांके बिहारी जी से बड़ा न कोय
दुनिया की हर मोहब्बत मैनेस्वार्थ से भरी पाई हेप्यार की खुश्बू सिर्फ मेरेबांके बिहारी जी के चरणों से आई हे
मुझे किसी की ज़रूरत नही सिवा तेरे,हे बांके बिहारी अब तो तुम्ही मेरे सब कुछ हो।
बांके बिहारी जी की भक्ति करा कीजिए साहबजीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा

जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने देवह मेरे बांके बिहारी ही है जो हमेशा मेरे साथ थे।
साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ थापर मुझे विश्वास मेरे बांके बिहारी पर था।
परवाह नही जमाना खिलाफ रहेसिर्फ मेरे बांके बिहारी मेरे हमेशा साथ रहे
मृत्यु का भय तो उनको होगाजिनके कर्मो में दाग हेहम तो बांके बिहारी जी के भक्त हेहमारे खून में भी आग हे


