Best 100+ Shree Krishna Shayari in Hindi | lord कृष्णा जी quotes Status

lord shree Krishna Shayari in Hindi

श्री कृष्णा हमारे भगवान है हम सब श्री कृष्ण को बहुत ज्यादा मानते हैं श्री कृष्णा अपने बचपन में बहुत ज्यादा नटखट थे आज इन्हें माखन चोर श्री कृष्ण जी जिन्हे हम कान्हा जी भी करते हैं। इन्हें बांके बिहारी, द्वारकाधीश व श्याम सुंदर, नन्दलाल आदि कई नामों से जाना जाता है। इन्हीं श्री कृष्ण भगवान की आपको इस लेख में शायरियां दी गई है। जिसे आप Krishna Shayari in Hindi बोल सकते हो। मुझे पता है कि आप अगर इस लेख तक आए हो तो आप भगवान श्री कृष्ण की शायरियां ही खोजते हुए यहां तक पहुंचे हो। आप को यहां पर बेहतरीन कान्हा जी शायरी स्टेट्स दी गई है। इन लेख में आप को Krishna StatusKrishna Quotes भी दिए गए है। 

krishna shayari

अगर बना सकते हो तो श्री कृष्ण को अपना बना लो, 
जीवन के सारे दुःख दर्द दूर और सुख की अनुभूति होगी। 



श्री कृष्ण की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा

krishna shayari in hindi | कृष्णा शायरी इन हिंदी


इस मतलबी दुनिया में
मेरे श्री कृष्ण का ही सहारा है अब 


मेरी हर बातो मै मेरी 
हर यादों मैं रहने वाला
वह मेरे कान्हा है 
मैं अकेला रहता हूं तो मेरे साथ में रहने वाला। 




नींद आए तो सो जाया करो।
श्री कृष्ण से दिल लगाया करो। 
न दुःख होगा, न दर्द होगा।  
न दिल टूटने का डर होगा।
जिंदगी में जो भी होगा अच्छा होगा।  
 



नींदों में भी आप साथ रहते है,
हे कान्हा कर दिन आप साथ रहने लगे हो। 



बार बार उदास होना भी ठीक नहीं है। 
कान्हा पर भरोसा रखो और बोलो सब ठीक है। 
यह भी पढ़े :-

shree krishna shayari


तुझे देखकर वो सुक़ून मिलता है,
हे मेरे कृष्ण तुम में ही मुझे मेरा संसार दिखता है। 


साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ था 
पर मुझे विश्वास मेरे कृष्णा पर था। 


रोने 😢 की वजह ना बची 
मुस्कुराने 🥰 का बहाना हो तुम। 
हे कृष्णा 
दुःख की कोई वजह न बची
खुशियों का खजाना हो तुम। 




जब मन करे तब आवाज देना
श्री कृष्ण चले आएंगे बस एक बार दिल से भुला लेना। 



आदत अब तुम्हारी हो गई
हे मेरे कान्हा आप को भी 
अब मेरा होना पढ़ेगा 

shri krishna shayari


श्री कृष्ण तेरे दर पर जो आया
 खाली हाथ कोई ना जा पाया 
तूने सब को दिया अपार
जो करे श्री कृष्ण की भक्ति करे 
उस का बेड़ा पार




मेरी हर उलझन का हल है श्री कृष्ण
मेरे साथ हर पल है श्री कृष्ण। 



श्री कृष्ण सब के दिलो में भर दो प्यार 
और मिटा दो सबका अहंकार..!


तेरा दर हो ,मेरा सर हो
ये मोहब्बत श्री कृष्ण से बस यूँ ही
उम्र भर हो 


lord krishna shayari



खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में
मैं मग्न रहता हूं श्री कृष्ण तेरी ही भक्ति में !





तेरी कमी भी है, तेरा साथ भी है
हे मेरे कान्हा मुझे तुम पर विश्वास भी है। 



उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूँ
श्री कृष्ण कहते है जब मैं उदास होता हूं। 




इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा है
अब हमें तो बस श्री कृष्ण का ही सहारा है !


मिलती है तेरी भक्ती
श्री कृष्ण बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे…
श्मशान मे जलने के बाद।


krishna shayari 2 line



प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूं
मैं श्री कृष्ण की भक्ति में लीन रहता हूं !



बगैर तेरे जिंदगी अधूरी है
हे मेरे कान्हा तू जिंदगी में बहुत जरूरी है। 




हर जगह तुई तू दिखे मेरी यह भक्ति है। 
हे कान्हा तेरी भक्ति में बड़ी ही शक्ति है। 


कृष्ण प्रेम शायरी



इश्क , मोहब्बत और प्यार 
ये सब तो आम हे 
श्री कृष्ण की तस्वीर से सुन्दर 
ना सुबह ना श्याम हे 




तू खयालों मैं भी है। तू ख्वाबों मैं भी है
हे मेरे कृष्ण सब जगह कब तूही तू है। 




कर भरोसा श्री कृष्ण पर
ज़िन्दगी भर तुम्हारा साथ वो निभायेंगे। 
🤗🤗


​उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में है
​मंजिल की फिक्र में नही करता क्योंकि 
श्री कृष्ण का आशीर्वाद मेरे साथ में है !


कृष्णा शायरी इन हिंदी motivational



ना जीने की हे ख़ुशी 
और ना हे हमें मौत का गम 
जब तक हे दम 
श्री कृष्ण के भक्त रहेंगे हम  


हे कान्हा हर पल बस आपके ही ख्यालों
में रहती हूँ




लोगो को जितनी बुराई करनी है 
करने दो क्योंकि 
सामने न सही पर आस-पास है। 
श्री कृष्ण पर हमे पूरा विश्वास है। 




दिल तोड़ने वालो का आभारी हु 
लेकिन जरा संभाल कर चलना मेरे दोस्त 
क्योकि में श्री कृष्ण का दीवाना हूं।  

radha krishna shayari


दुनिया की हर मोहब्बत मैने 
स्वार्थ से भरी पाई हे 
प्यार की खुश्बू सिर्फ मेरे 
श्री कृष्ण के चरणों से आई हे 


ज़िन्दगी का हर एक दिन 
मस्ती से गुजारा हे हमने 
कण – कण में श्री कृष्ण बसते हे 
तब से ये स्वीकारा हे हमने 


माँ का हाथ और श्री कृष्ण 
का साथ हे तो फिर दुःख में भी 
सुख का एहसास है। 

jai shree krishna shayari | जय श्री कृष्णा शायरी


दिखावे की मोहब्बत से 
दूर रहता हु शायद 
इसलिए में श्री कृष्ण की भक्ति के नशे 
में चूर रहता हु 



जब मन हो उदास ,दिल हो खाली
तब श्री कृष्ण की भक्ति करो 
कोई न कोई तो मिल जाएगी घर वाली। 




श्री कृष्ण नाम🙏 लेना,
 फिर देखना कैसे दूर होते है तेरा बुरा सोचने वाले…🥰

krishna shayari status



मृत्यु का भय तो उनको होगा 
जिनके कर्मो में दाग हे 
हम तो कान्हा जी के भक्त हे 
हमारे खून में भी आग हे 

कृष्ण भक्ति शायरी status



जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने दे 
वह मेरे श्री कृष्ण ही है जो हमेशा मेरे साथ थे। 


कर्ता करे न कर सके 
मेरे कान्हा करे सो होय 
तीन लोग नौ खंड में 
कान्हा जी से बड़ा न कोय 

कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन


इस मतलबी दुनिया में
मेरे श्री कृष्ण का ही सहारा है अब 


छोड़कर अब सब मोह माया 
अपने जीवन में मस्त रहता हु 
अब बस अपने श्री कृष्ण में 
हर पल व्यस्त रहता हु 


मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई
जब यह मोहब्बत मुझे मेरे कान्हा से है। 



मुझे किसी की ज़रूरत नही सिवा तेरे,
हे कान्हा अब तो तुम्ही मेरे सब कुछ हो। 

krishna shayari photo



मेरे गुरु भी कान्हा है….
मेरे गुरुर भी कान्हा है…!!


कोई मुझसे मेरा सब कुछ
छीन सकता है
पर “श्री कृष्ण” की दीवानगी
मुझसे कोई नहीं छीन सकता

krishna quotes


श्री कृष्ण की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा



सुनो मुझे अब सुकून चाहिए
इस दुनिया के झंझट से दूर 
मेरे कान्हा के चरणों में स्थान चाहिए। 





श्री कृष्ण को समझने की कोशिश ना करो। 
अगर करनी ही है तो श्री कृष्ण की भक्ति करो। 




देख कर भूल जाता हु सारे दर्द
मेरे श्री कृष्ण के दर्शन का यही कमाल है। 


krishna quotes in hindi


अब ये दुनियां भर के लोग मुझे बेगाने लगते हैं
हब तो मेरे श्री कृष्ण ही है जो मुझे अपने लगते है। 


दिन रात एक ही आस रहे, सिर पे
श्री कृष्ण का हाथ रहे,


lord krishna quotes


जब भी हम दुखी होते है 
आँखें बंद करके श्री कृष्ण को याद कर लेते है। 

shri krishna quotes


परवाह नही जमाना खिलाफ रहे 
सिर्फ मेरे श्री कृष्ण मेरे हमेशा साथ रहे


जिंदगी में कान्हा जो मिले तो मुझे लगता है 
मुझे पूरी दुनियां ही मिल गई। 


shree krishna quotes in hindi


जो सब करते है वही तमने की
कान्हा जी की भक्ति 


क्या अपना क्या पराया
जब लोगो में ठुकराया
हमें अपने कान्हा जी ने अपनाया 


ये तेरी भक्ति का कितना हसीन एहसास है,
हे श्री कृष्ण आप ही तो मेरे हर पल साथ है। 


हम भी हारे है सब कुछ दुनिया से 
पर अब भरोसा कान्हा जी पर है। 

lord krishna quotes hindi


उन पर ध्यान मत दीजिये 
जो आपकी पीठ पीछे बुराई करते हैं, 
आप सिर्फ श्री कृष्ण की भक्ति किजिए
यह बुराई करने वाले वही लोग है जो तड़प तड़प के मरते है। 



पहले ज़िद करते थे अब सब्र करते हैं ..!!
पहले किसी मतलबी से मोहब्बत करते थे 
अब श्री कृष्ण की भक्ति करते है। 



माया को चाहने वाला अक्शर 
बिखर जाता हे और 
श्री कृष्ण को चाहने वाला 
निखर जाता हे 

shri krishna quotes in hindi


इरादे जिनके पुख्ता हो
वही श्री कृष्ण की भक्ति करते है। 


जब भी हार जाता हूं तो तकलीफ तो होती है 
मगर ये बात हौंसला देती है की
श्री कृष्ण अब भी मेरे साथ है। यह तो उन के द्वारा ली
गई परीक्षा है। 


बार बार उदास होना भी ठीक नहीं है। 
श्री कृष्ण पर भरोसा रखो और बोलो सब ठीक है। 



कि हुआ अच्छा तुम चले गए
हमे भी अपने कृष्णा मिल गए। 

krishna quotes on life


खो गया था इस जहां की भीड़ मैं कही
फिर किसी ने आकर एक बात कही
तुम्हे कुछ पाना है तो कान्हा को ढूंढ
वह भी रहते है यही कही।

बंधो श्री कृष्ण की भक्ति से ऐसे बंधो की 
सब दुखों से आज़ाद हो जाओ
कान्हा को चाहने के सिवा कुछ और 
मैने कभी चाहा ही नही…
आंखों में बसे हो तुम सांसों में बसे हो तुम,
हे मेरे कान्हा मेरे सब कुछ हो अब तुम।
Last Word :-
मुझे आशा है कि भगवान श्री कृष्ण का यह लेख आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आया होगा अगर आपको यह श्री कृष्ण शायरी वाला लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिस भगवान श्री कृष्ण की शायरियों का लाभ आपके दोस्त भी उठा सके इस लेख को आप अपने व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हो और हमें कमेंट में बता सकते हो कि यह लेख आपको कैसा लगा। 

Leave a Comment