करणी माता राजस्थान की प्रसिद्ध लोकदेवी है। जिनका मंदिर राजस्थान राज्य के देशनोक बीकानेर में है इसे चूहों वाली देवी के नाम से भी जाना जाता है। यह चारण जाति की कुलदेवी है। इनके मंदिर में सफेद चूहे पाए जाते हैं जिन्हें काबा कहा जाता है। इन्हीं महान देशनोक बीकानेर स्थित करणी माता की इस लेख में Best New Karni Mata Shayari 2 Lines in hindi, करनी माता की बेहतरीन शायरी दी गई है। यह जय श्री करणी माता शायरी को आप अपने WhatsApp status में भी लगा सकते हो। इस के साथ ही आप को इस लेख में Karni Mata Quotes भी दिए है जिन्हे आप को जरूर पढ़ना चाहिए। इस के अलावा इस लेख में आप को Karni Mata Status भी दिए है। इन करणी माता Status को आप को जरूर देखना चाहती। इस पोस्ट की Karni Mata Shayari Status आप को जरूर पसंद आएगी।
Karni Mata Shayari in Hindi
चाहते हो तुम्हारे जीवन में दुःख न आयें,
तो करनी माता के दरबार में जरूर जायें..!!
आप करनी माता का हाथ पकड़कर रखिए,
लोगों के पाँव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी..!!
यूँ ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे,
तकदीरें बनती हैं करनी माता तेरे दर पे..!!
चिंता नही चिंतन का दामन थामा हैं,
क्योंकि करनी माँ ने मेरी मुझे अपना माना हैं..!!
हर युग में मुनि ज्ञानी देते
सबको यह उपदेश,
जो माँ करनी का मनन मन से करे, उसके कटे कलेश..!!
जब दवा काम नही आती,
तब करनी माता का आशीर्वाद काम आता है…!
चूहों वाली देवी के रूप में जाना जाता
चारण जाति के द्वारा अपनी कुलदेवी माना जाता।
देशनोक को करणी माता के मंदिर के द्वारा पहचाना जाता।
तेरा दर हो ,मेरा सर हो
हे करणी मां तेरे दर्शण करने की इच्छा बस यूँ ही
उम्र भर हो
माँ का साथ और मां करणी का सिर पर हाथ
तो फिर दुःख में भी सुख का एहसास हे
जब तक मेरे सर पर करनी मां का हाथ है
मुझे कोई फर्क नही पड़ता की कौन कौन मेरे खिलाफ है..!!
करणी माता के मंदिर को मठ कहा जाता
इसी मठ में चूहों की बीड़ देख कर मन खुस हो जाता।
करणी माता रानी की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,जो कभी किसी ने भी ना पाया।
सफेद चील जिस का अवतार
उस के द्वार पर जाता में हर बार।
करनी मां का दिन नही होता,करनी मां से हर दिन होता है…!
दर्शन कर के भूल जाता हु सारे दर्द
करणी माता रानी के दर्शन का यही कमाल है।
जो माता करणी के दर पर जाता है।
उस का हर दुःख दर्द दूर हो जाता हैं
सबको अपने अपने सपनो की पड़ी है,
यह बात भी सच है की करनी माँ सबके साथ खड़ी है…!
मृत्यु का भय तो उनको होगा
जिनके कर्मो में दाग हे
हम तो मां करणी के भक्त हे
हमारे खून में भी आग हे
उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में है
मंजिल की फिक्र में नही करता
क्योंकी करणी माता का आशीर्वाद मेरे साथ में है !
एक ही नारा एक ही नाम
हे माता करणी तेरे दर पर आऊ में सुबह और शाम
जिसकी भक्ति से है खुशियां सारी
वह माता करणी है हमारी।
तू कर करणी माता पर विश्वाश
नहीं आयेंगे दुःख दर्द तेरे पास।
उन सभी के दुःख दर्द दूर हो जाते
जो करणी माता के दर पर आते।
करनी माता तेरे दर पर जो आया
खाली हाथ कोई ना जा पाया
तूने सब को दिया अपार
जो करे करणी माता की भक्ति
उस का बेड़ा पार
Karni Mata status in Hindi
ना जीने की हे ख़ुशी
और ना हे हमें मौत का गम
जब तक हे दम
करणी माता दी के भक्त रहेंगे हम
Last word :-
मुझे आशा है की आप को इस लेख की करणी माता दी वाली सभी शायरियां पसंद आई होगी। आप हमे कॉमेंट में बता सकते हो की आप को इस सभी शायरियों में से सब से ज्यादा कौन से शायरी पसंद आई है। इसे आप करणी माता के अन्य भक्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो। यह पोस्ट हम में करणी माता के सच्चे और अच्छे भक्तो के लिए ही बनाई है।
करणी माता शायरी : –
करणी माता शायरी करनी माता के भक्तों की बहुत पसंदीदा होती है इन्हें भक्त अपने WhatsApp status, facebook स्टोरी में लगाते है और साथ में करणी माता के अन्य भक्तों के साथ भी मैसेज में शेयर करते है।