Best 120 किसी को जलाने वाली शायरी | Kisi ko jalane wali Attitude Shayari

दोस्तों मेरा नाम अंकित नागर है और आपको इस लेख में किसी को चिढ़ाने व जलाने के लिए हमारे द्वारा लिखी गई बहुत ही अच्छी बेहतरीन Kisi ko jalane wali Attitude Shayari status Quotes in Hindi दिए हैं। हमे जब भी हमारे दुश्मन या फिर हम से जलने वाले व्यक्तियो को जलाना होता है तो हम किसी को जलाने वाली शायरी खोजते है। आप को आज के इस लेख में ऐसी ही किसी को जलाने वाली शायरियां दी गई है। आप भी यहां पर ऐसी ही शायरियां पढ़ने आए है। आप को यह लेख पढ़ना चाहिए यह लेख आप को काफी ज्यादा पसंद आएगा। आप इस लेख की शायरी के द्वारा किसी को भी जैलस महसूस करवा सकते हो।

किसी को जलाने वाली शायरी

Mujhe अच्छे लगते है वो Log,
जो Mujhse जलते है। 🔥🔥

लगाम घोड़े को नही जुबान
पे लगाया जाता
जलने वालों को भडवा बुलाया जाता है।

कोई तो करता होगा
हम से भी नफरत।
किसी को हम से भी जलन तो होती ही होगी। 🔥

नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए।

जो हमें सफलता का आशीर्वाद देते थे
आज वे हमसे जलने लगे हैं।

आप किसी को भी जलन महसूस
करने से कभी नहीं रोक सकते,
लेकिन आप उनकी इस जलन पर ध्यान न
देने का विकल्प चुन सकते हैं

उसके रोगो की कोई दवा नहीं है
जो जलता हे तरक्की देखकर लोगों की।

तेरी औकात मेरे पैरों की धूल
में गली के आवारा कुत्तों के मुंह नही
लगता यह मत भूल।

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है।

ख़ुदा सलामत रखे उन आँखों को
जिनमे आजकल हम चुभते बहुत हैं।

कामयाबी किसी के जलन होने से नहीं रूकती
इसलिए आपके लिए यही बेहतर है की खुश हो
और सहयोग करे

मुझसे नाराज रहने वाले लोग
अक्सर ज्यादा नज़र रखते है मुझ पर

जिंदगी में तुम।
बाज़ बनों धोखेबाज नही😌

जो वक्त लोगों ने छीना है
उन लोगो को मुश्किलों में अब जीना है।

कोई मुझसे जलता है
मुझे अपने आप पता चलता है।

Kisi ko jalane wali Attitude Shayari

छाप अपनी वो छोड़ जाएंगे,
कभी भूला व मिटा नही पाओगे।



तुमने जो किया सब खबर है
अब तू सब के लिए बेखबर है।

तारीफ तो  उसकी  की  जाती है
जो वाकई तारीफ के लायक हो

दूसरों पे जलने वाले हम नहीं और
हम पे जलने वाली लोग कम नहीं।

सहारे ढूंढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर हैं।

ज़िन्दगी जीते है शान से
तभी तो दुश्मन जलते है
हमारे नाम के नाम से।

बस कोशिश इतनी है कि कोई
मुझसे जलन महसूस न करे।

हम मुस्कुराते है खुद खुश रहने के लिए,
लोगों को हमारे मुस्कुराने से भी जलन होती है।

दुनिया जलती है तो जलाना मेरा काम है।
अगर तुम भी जलते हो हमसे तो
आज से ही जलनप्रसाद तुम्हारा नाम है।
🤫😎

कुछ सही ✔तो कुछ खराब😏 कहते है,
हम हमसे जलने वाले लोगों के बीच में रहते है।

Kisi ko jalane wali Attitude Shayari

अकेला तूं नहीं बेटा….
तेरे जैसे तो बहुत से गली के कुत्ते जलते है मेरे से।

हमसे टकराने की जुर्रत मत करना
तू सिर्फ हमसे दूर से जल
पंगा लेने की बात मत करना।

मेरी औक़ात का अंदाज़ा तू न लगा पायेगा
तू मेरे से जलना भी छोड़ दे नहीं तो एक दिन जल ही जाएगा।

जो लोग जिंदगी में कभी भी हमें समझ न सके वो हमें क्या ही हराएंगे
जलने दे सालों को हम उन्हे और जलाएंगे।

मेरी उड़ान को रोक पाना आसान नहीं
तुम सिर्फ दूर से बैठ कर जलन महसूस करो।

मेरे सफर में कांटे बिछाने वाले लोगों से कह दो
तुम्हारे जलने का समय आ रहा है क्योंकि हम सफलता के बहुत करीब जा रहे है।

जलन यह अंतिम अहसास है कि
आपका जीवन अस्त-व्यस्त है,
इसलिए आप दूसरों से
जलन करना शुरू कर देते हैं।

मत करो तुम मेरी पीठ के पीछे
बात जाकर कोने में
वरना पूरी जिंदिगी गुज़र जाएगी रोने में।

मुझे मेरी औकात बताने का शुक्रिया
तुम्हें तुम्हारी औकात वक़्त बताएगा।

आप इसका सपना देखते हैं
और मैंने इसे पूरा किया
अब आपको इसे स्वीकार
करने में जलन हो रही है।

चालाकियां तो मैं भी सीख लूँ तुम्हारी तरह
कई न कई काम आई जाएगी

जलने वालो की तो अभी और जलानी है,
लगता है उन्हे जलने की बहुत ज्यादा प्यास है हमे उन की प्यार बुझानी है।

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी 2 Line

बातों से तो सब किया आपने
हमे लगता है सिर्फ आपको बाते ही आती है



बड़े ही कमजोर हैं दुश्मन सारे,,,
हम से सिर्फ जल ही सकते है
कुछ कर नही सकते

जिसका हिसाब कोई रखता नहीं
वह खोटे सिक्के हो तुम।

तुझ में बात ही कुछ ऐसी है,
मुझसे जलने वालों की ऐसी की तैसी है।

चाहने वालों के दिल में हूँ
जलने वालों के दिमाक में हूं।

फर्क उन लोगों में औऱ हम में एक ही हैँ ।
हम उन्हें जलाते है वह हम से जलते है। 😎

दुश्मन को जलाने वाली शायरी हिंदी में

नाचेगी धरती
झूमेगा आसमान
जब मेरे दुश्मन जायेंगे शमशान

Kisi ko jalane wali Attitude Shayari

हवा दुश्मनी की बांकि है
तुम मुझ से जलते हो इतना ही काफ़ी है

वक्त ⌛️बुरा है तो क्या हुआ झेल लेंगे,
हमसे जलने वालों कुत्तों तुम जलते रहो तुम्हे हम समाल लेंगे।

कोई मुझसे जलता है
मुझे बहुत अच्छा लगता है।

वैसे तो मैं बहुत मासूम सी लड़का हूं,,
मुझ से जलने वालों के सपनों में
मैं रोजाना आता हूं।

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी Love

किसी से जलने का समय हमारे पास हमारी जिंदगी में तो नहीं है।
लेकिन लगता है की औरों के पास हमसे जलने का वक्त बहुत ज्यादा है।



आज कल कुछ लोग मेरे बारे में बुरा कहते है
शायद वह मुझ से जलते रहते है।

लोग हम से जलने लग जायेंगे
हम इतना पैसा कमाएंगे।

दिल से उतर जाने वाले लोग
इस दुनिया के सब से दोगले होते है।

मुझपे जलने की इस जमाने को सजा दी जाए
मैं अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं ये अफवाह
उड़ा दी जाए।

ताने लोगों के कभी मीठे राग नहीं बन सकते,
ये जलने वाले कभी आग नहीं बन सकते

अकेला जीना है अकेला मरना है,
भाड़ में जाए दुनिया मुझे क्या करना है।

जलन जीवन को कमजोर कर देती है,
सूरज की रोशनी में बर्फ
के टुकड़े की तरह

कुछ न करने से जिंदगी में उलझन होती हे खुद को,
और कुछ बड़ा कर जाने से जलन
होती हे दुसरो को।

माना की तेरी एक आवाज़ से भीड़ ही जाती है
लेकिन हमारी एक ललकार से बड़ी से बड़ी भीड़ बिखर जाती है।



शब्द संभाल कर बोलिये,
कही बोलने के लायक ही नहीं रहो।

व्यक्ति में इतनी ताक़त हमेशा होनी चाहिए
जलने वालों को और ज्यादा जलाने की

जिन लोगों के पास दिल ही नही है।
वह लोग समझते है मैं पत्थर दिल हूं

हर एक कही बात को,हम याद रखते हैं
आप की यह कड़वी बातों को ब्याज सहित चुकाएंगे जरूर

किसी को चिढ़ाने के लिए शायरी

हैरत किस बात की गम किस बात का
जलने वाले लोगों को जलने दो क्या जाता है अपने बाप का।

मिर्ची भी क्या मस्त चीज है,
हमारे आने से भी लग जाती है !

लोग जलते है मुझसे तो जलने दो
मुझे घंटा भी फर्क नहीं पड़ता
उन्हें जलने दो।

आप को किस बात का घमंड है।
सब कुछ दिया तो ऊपर वाले ने है।

कमाल करते हैं हमसे जलन रखने वाले भी
महफ़िले तो खुद की सजाते हैं वो और उनकी महफिलों में चर्चे हमारे करते हैं

दुख तो बहुत है
मेरे नहीं मेरे दुश्मनों के।
😜😂😁

कुछ तो बात है मुझ मैं
यह जलने वाले मुझ से यूंही नही जलते।

उन लोगों पर ध्यान दें जो
आपके जीतने पर ताली नहीं बजाते।

दोस्त तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है
और हमारे खून में सिर्फ जलाना

कुछ देर की ख़ामोशी है फ़िर कानों में शोर आयेगा
तुम्हारा तो वक़्त आयेगा हमारा तो दौर आएगा।

हमें वही चीज़ पसंद आती है,
जो आसानी से नहीं मिलती है।

तू क्या हमारी बराबरी करेगा पगले
हमारे तो नींद में भी खींची हुई
फोटो भी लोग DP लगाते है।

हँसाने वाले भाई और
जलने वाले मेरी लुगाई लगते है।🤭

गुरूर तोड़ देता हूंँ मैं उन लोगों का,
जो मुझे गुरूर दिखाते है। 💪💪💪

मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है
क्योंकि में किसीसे बदला लेने में विश्वास नहीं करता।

खो न जाये पहचान तेरी कहीं
इतने रंग भी ना बदलो तुम

जो मुझसे जलते है
वह मुझे बहुत बुरे लगते है।
🔥🔥🔥

जिन्हे केवल अपने बारे में बात करनी है
वह स्वयं से बात करें। उस शख्स को मुझसे बात करने
की कोई आवश्यकता नहीं है।

अगर तुम्हे लगता है गलत हूं मैं,
तो सही हो तुम, थोड़ा अलग हूं मैं।

वो कुत्तों का काम है बेवजह भौंकते रहना,
शेर से सीखा है हमने खामोशी से रहना।

तुम्हें पता भी नहीं तुम कितना गलत बोल रहे हो
तुम आधा नहीं तुम पूरा गलत बोल रहे हो।

संपर्क जरा दूर से रखे हमसे….
क्योंकी पास आजोगे तो जल जाओगे।

मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है
मैं किसी के काम में टांग नहीं लगाता
अपने काम से काम रखता हूं।

मैं अच्छा हूं या बुरा हूं वो बात तू छोड़ दे।
तू यह बता तू मुझ से जलता है ना।

हो सकता है शायद तुम सही हो,
लेकिन तुम्हारे हिसाब से।

जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
जब जलने वाला कोई न कोई व्यक्ति तुम्हारे पास चला आयेगा।

लड़कियों को जलाने वाली शायरी

अपने ही गैरो जैसा बरताव करने लगे है।
लगता है वह हम से जलने लगे है।



मिजाज़ अपना कुछ ऐसा बना लिया हमने
तुम्हारे जलने से अब हमे घंटाभी फर्क नहीं पड़ता

लोग हमे बिगड़ा💫 हुआ नवाब कहते है!
यह तो ठीक है
पर तेरे बारे में कितना बकवास कहते है।

इस बात से तुम लगा लेना मेरी इस शक्शियत का अंदाजा
वो लोग मुझे सलाम करते है जिन्हे तू सलाम करता है।

जो तू देख रहा मुझमें वह
सिर्फ तेरा वहम है
जो तू कभी देख नही पायेगा मुझमें
वही मेरा अहम है

लोग आज कल अपने ग़मों से नहीं
दूसरों की खुशियों से ज्यादा परेशान है।

जलने लगा हैे जमाना सारा
क्योकि चलने लगा है अब टाइम हमारा

बड़ी-बड़ी बातें इनकी मुझे बस ख़ाक ही लगती है,
क्यूंकि कामियाबी देख औरों की
ज़माने वालों को आग ही लगती है।

ये खामोश चेहरा कमजोर लगे,
तो कभी टकराकर देख लेना।

सिर्फ़ जंगल छोड़ा था
शेर तो हम आज भी हैं।

तानों की तारें टूट कर तार-तार हो जाएगी,
मेरी एक जीत से इनकी हार हो जाएगी।

बहुत से आए थे हमे गिराने,
कुछ ना कर सके बीत गए ज़माने।

कुछ लोग पहले बदल जाते हैं।
फिर घमंड करने लग जाते है।
फिर मर कर नरक ने जाते है।
अपने किए की सजा पाते है।

हमे आशा है की आपने यह लेख पढ़ा होगा और आप को इस लेख की शायरी पसंद भी आई होगी। आप इन किसी को जलाने वाली Attitude शायरी को अपने WhatsApp status में लगा सकते हो। आप जहा भी चाहो इन शायरी को जलने वाले लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हो।

FAQS

Q. क्या किसी को चिढ़ाना सही बात है?
Ans. यह सामने वाले व्यक्ति के ऊपर निर्भर करता है अगर सामने वाला अच्छा इंसान है तो हमे उसे नहीं चिढ़ाना चाहिए और अगर सामने वाला बुरा इंसान है तो उसे चिढ़ाना कोई गलत बात नही है।

Q. जलाने व चिढ़ाने वाली शायरियों का बेहतरीन उपयोग कैसे करे।
Ans. इन शायरियों को आप यहां से पढ़कर अपनी पसंद की अच्छी सी शायरी चुन कर उस शायरी को कॉपी कर के अपने WhatsApp status या instgram स्टोरी में लिख सकते हो जिससे आप जिस शख्स को चिढ़ाना चाहते हो वह इन किसी को जलाने वाली शायरी को पढ़ सके।

Leave a Comment