Best 101+ महादेव शायरी हिंदी | Mahadev Shayari Status Quotes in Hindi

मेरा नाम अंकित नागर है मैं राजस्थान का रहने वाला हूँ। बचपन से ही महादेव का बहुत ही बड़ा भक्त हूं आप भी इस लेख तक Mahadev Shayari तलाश करते हुए आए हो तुम मुझे लगता है कि आप भी देवो के देव महादेव के बहुत ही बड़े भक्त हो तभी आप महादेव जी की शायरी 2 लाइन को खोजते हुए इस लेख तक आप पहुंचे हो तो आपको महादेव की शायरी स्टेटस इन हिन्दी चाहिए हमने आपके लिए इस लेख में Best Mahadev Shayari Status Quotes in Hindi 2 lines साझा किए हैं यह महादेव के भक्तों लोगों को काफी ज्यादा पसंद होते हैं। मैं महादेव का भक्त हूं तो मुझे भी महादेव की शायरी, कविता, कहानिया लिखना काफी पसंद है व मैं महादेव की शायरी लिखता हूं। आप को मेरे द्वारा लिखी गई महादेव जी की बेहतरीन शायरी पढ़कर आनंद आएगा। आप को मेरे द्वारा लिखी गई महादेव शायरी 2 लाइन कोट्स इन हिन्दी जरूर पढ़नी चाहिए और इन Mahadev Status in Hindi 2 lines को अपने WhatsApp Status में जरूर शेयर करनी चाहिए।

Mahadev Shayari

Mahadev Shayari

महादेव जी की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा

मेरे महादेव
जिन की भक्ति करती यह दुनिया सारी।

ज़िन्दगी है चार दिन की कुछ भी न गिला कीजिये।
अगर आप को करनी ही है तो मेरे देवों के देव महादेव की भक्ति कीजिए।

प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूं
मैं देवों के देव महादेव जी की भक्ति में लीन रहता हूं !

Mahadev Shayari in Hindi 2 Line

जब भी हम दुखी होते है
आँखें बंद करके देवों के देव महादेव को याद कर लेते है।

साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ था
पर मुझे विश्वास मेरे महादेव पर था।

ये तारीफे ये कसीदे अपने पास रहने दो!
मुझे अब मेरे अपने महादेव जी की भक्ति में खो जाने दो।

जय महादेव शायरी



मेरे महादेव जी, दिल में है बस याद तेरी, मेरे होठों पे नाम तेरा,
मेरे इस दिल में बसने वाले बाबा भोले, तेरे चरणों में प्रणाम मेरा।



महादेव जी की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।



दिल तुमसे लगा बैठे है,
प्रेम की राह पर सपने सजाएं बैठे है,
हर किसी ने तोड़े है सपने हमारे,
एक तू ही है महादेव जिससे हम जिंदगी की हर उम्मीद लगाए बैठे है।



दिखावे की मोहब्बत से
दूर रहता हु शायद
इसलिए में महादेव की भक्ति के नशे
में चूर रहता हु

महादेव की भक्ति में ही शक्ति है।
हर हर महादेव। 🥰🙏



अजीब नशा है, अजीब खुमारी है,
हमे कोई रोग नहीं बस,
जय महादेव जय महादेव बोलने बीमारी है।



इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा है
अब हमें तो बस अपने देवो के देव महादेव जी का ही सहारा है !



मृत्यु का भय तो उनको होगा
जिनके कर्मो में दाग हे
हम तो महादेव के भक्त हे
हमारे खून में भी आग हे

Har Har Mahadev Shayari



हे महादेव तेरे दर पर जो आया
खाली हाथ कोई ना जा पाया
तूने सब को दिया अपार
जो करे महादेव की भक्ति
उस का बेड़ा पार

बगैर आप के जिंदगी अधूरी है
हे मेरे देवों के देव महादेव आप हमारी जिंदगी में बहुत जरूरी है।

मेरी हर उलझन का हल है महादेव
मेरे साथ हर पल है महादेव

हे महादेव मेरा एक ख्याल रखना।
जब भी में भटकु अपनी जिंदगी में महादेव, आप तक ही पहचु महादेव 😊😘



हे देवों के देव महादेव सब के दिलो में भर दो आप प्यार
और मिटा दो सबका अहंकार..!



देख कर भूल जाता हु सारे दर्द
मेरे महादेव के दर्शन का यही कमाल है।

तेरा दर हो ,मेरा सर हो
ये मोहब्बत जय महादेव से बस यूँ ही
उम्र भर हो

माया को चाहने वाला अक्शर
बिखर जाता हे और
महादेव की भक्ति को चाहने वाला
निखर जाता हे

Mahadev Shayari in Hindi 2 Line

खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में
मैं मग्न रहता हूं महादेव भक्ति में !

माँ का हाथ और महादेव
का साथ हे तो फिर दुःख में भी
सुख का एहसास हे

मिलती है तेरी भक्ती
महादेव बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे…
श्मशान मे जलने के बाद।

इश्क , मोहब्बत और प्यार
ये सब तो आम हे
महादेव जी की तस्वीर से सुन्दर
ना सुबह ना श्याम हे

दुनिया की हर मोहब्बत मैने
स्वार्थ से भरी पाई हे
प्यार की खुश्बू सिर्फ मेरे
महादेव जी के चरणों से आई हे

प्रेम से जय महादेव का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
देवों के देव महादेव जी की आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी

ना जीने की हे ख़ुशी
और ना हे हमें मौत का गम
जब तक हे दम
जय महादेव के भक्त रहेंगे हम

हमारी इस उलझी हुई जिंदगी का सफर अब तेरे हाथ में है
मंजिल की फिक्र में नही करता
क्योंकी महादेव जी का आशीर्वाद मेरे साथ में है !

कर्ता करे न कर सके
मेरे महादेव करे सो होय
तीन लोग नौ खंड में
महादेव से बड़ा न कोय

छोड़कर अब सब मोह माया
अपने जीवन में मस्त रहता हु
अब बस अपने राम जी में
हर पल व्यस्त रहता हु

हम एक बार नही, बार-बार जय महादेव कहेंगे
जब तक है जहा जब तक है हमारी यह जिंदगी तबतक जय देवों के देव महादेव कहेंगे

दिल तोड़ने वालो का आभारी हु
लेकिन जरा संभाल कर चलना मेरे दोस्त
क्योकि में राम जी का पुजारी हु

महादेव शायरी हिंदी 2 लाइन

अब ये पूरी दुनियां भर के लोग मुझे तो बेगाने लगते हैं
अब तो मेरे देवों के देव महादेव ही है जो मुझे अपने लगते है।

दिन रात एक ही आस रहे, सिर पे
महादेव का हाथ रहे,

किसी का दिल बदल गया किसी के दिन बदल गये।❜❣️
जब हम बदले तो देवों के देव महादेव जी की भक्ति में लग गए।

मुझे किसी की ज़रूरत नही सिवा तेरे,
हे देवों के देव महादेव अब तो तुम्ही मेरे सब कुछ हो।

परवाह नही जमाना खिलाफ रहे
सिर्फ मेरे महादेव मेरे हमेशा साथ रहे

हम भी हारे है सब कुछ दुनिया से
पर अब भरोसा महादेव जी पर है।

ये तारीफे ये कसीदे अपने पास रहने दो!
मुझे अब मेरे महादेव जी की भक्ति में खो जाने दो।

जो सब करते है वही तमने की
महादेव जी की भक्ति

ये तेरी भक्ति का कितना हसीन एहसास है,
हे महादेव आप ही तो मेरे हर पल साथ है।

जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने दे
वह मेरे महादेव ही है जो हमेशा मेरे साथ थे।

ज़िन्दगी का हर एक दिन
मस्ती से गुजारा हे हमने
कण – कण में जय महादेव बसते हे
तब से ये स्वीकारा हे हमने

सुनो मुझे अब सुकून चाहिए
मतलब महादेव की भक्ति में खो जाने दो।

महादेव शायरी हिंदी Love 2 line

सुकून मिलता है अगर कोई जय महादेव नाम लेने जायें,
सुकून मिलता है जब भीड़ में जय महादेव के नारे लगाए जाए।

बंधो महादेव की भक्ति से ऐसे बंधो की
सब दुखों से आज़ाद हो जाओ

कण कण में हैं महादेव बसे
सब जग उसका धाम
जो करे महादेव की भक्ति
उस के जीवन में सुख ही सुख, दुख का न कोई काम।

मुझे आशा है कि मैने जो बेहतरीन महादेव की शायरी 2 लाइन लिखी है वह आप को जरूर से पसंद आई है। अगर आप को पसंद आई है तो इस लेख में Mahadev Shayari 2 line भी दी है। जिसे आप अपने खास दोस्तो के साथ भी शेयर करे।

Leave a Comment