जब भी हम दुखी होते है तो हम Sad Shayari in Hindi For Boy खोजते है। आज के इस लेख में आप को लड़को के लिए बेहतरीन Sad Shayari Status Quotes दिए है। लड़को का ब्रेकअप हो जाता है या फिर किसी भी बात को लेकर अपने दोस्तों घर वालो से लड़ाई झगड़ा हो जाता है तो वह बहुत ही दुःख महसूस करते है। वह गम में चले जाते है। इसी गम को कम करने के लिए लड़के Sad Shayari Quotes पढ़ते है। और इन्हे ही वह WhatsApp status में लगाते है। यह शायरियां लड़को के दुःख को कम करने का काम करती है।
sad shayari in hindi for life
ख्वाहिशें भी कब तक मारेंगे हम,
हम ने अब ख्वाहिशो को ही मार दिया।
जो तुम्हारा दिल करे वो करो।
क्योंकी जो दिल की नहीं करता
उस के दिल को लोग पत्थर का बोल देते है।
कुछ अपने गमों को हम यूं छुपाते है
कोई पूछता है तो हम अच्छा बताते है।
Sad shayari pic
बहुत तकलीफ होती है।
जब कोई अपना दिल दुखाता है।
वक्त से जरा पूछकर बताना,
क्या वक्त के साथ अपने भी बदल जाते है।
Boys sad shayari in hindi text
जीते जी मेरी एक भी ख्वाहिश पूरी ना हुई,
अब तो जीते जी मर गए है अब क्या होगा।
मैं ही बैठ कर सुनता रहा बात मेरी।
सच बोलता हूं और सच्ची बाते किसी को भी पसंद नहीं है।
sad shayari photo
वो बात करने तक को राजी़ नही है
हम उन के साथ पूरा जीवन बिताने की सोच रहे थे।
बहुत कम लोग मुझे अच्छा कह पाते है।
बाकि सब तो मुझे बहुत बुरा बताते है।
क्या कहा,,,मैं बुरा हूं,,,यारा
अब तुम्हे लगता है तो ठीक है यारा
हर कोई मुझे जिंदगी जीने का तरीका बताता है,
कोई भी साथ देने की बात नहीं कह पाता है।
.
Boys sad shayari in hindi on life
हजार महफिले है लाख मेले है,
फिर भी हम तेरे बिना अकेले है।
एसे तो ना होती थी कभी चहेरे पे उदासी।
लेकिन तेरे जाने के बाद कभी हसे तक नहीं।
मुद्दा ये नहीं हैं कि हमारा दिल तोड़ा गया।
मुद्दा यह है की जरूरत के समय ही हमे छोड़ा गया।
दर्द और गम को लगा देता हु सीने से
ज़िंदगी में अब यह दोनो ही बचे है
सीने से लगाने के लिए।
बहुत खुश थे एक दिन,,,
लेकिन कुछ पल के लिए।
अब उसी खुशी का कर्ज उतार रहे है।
जो उस के साथ कुछ पल बिताने पर पाई थी।
sad shayari😭 life 2 line hindi
दो पल रुक कर तेरे पहलू मे रो लेता,
तू अब मेरी नहीं है फिर भी तुझे मैं अपना कह लेता हूं।
अधुरा ही रहा मेरा हर सफ़र,
चाहे वह दोस्ती हो या मोहब्बत।
sad shayari😭 life boy 2 line
चलते थे जो राह हाथ थामे हमारा
आज उन्होंने हमारा हाथ छोड़ कर ना जाने किसी और का हाथ थाम लिया।
हालात ऐसे हैं कि खुदकी किस्मत से परेशान हूं मैं….!
लोग भी परेशान करते है मैं बहुत ज्यादा परेशान हूं।
यहां कोई अपना नही
यहां तो सब किराये दार है
जो कुछ पल के लिए अपने हो जाते है।
सिर्फ मतलब के लिए ही अपना कहना।
दब गए हैं कई रिश्ते इस भार के नीचे।।
sad shayari😭 life boy attitude
तुम क्या जानो हाल हमारा,
हम तो अभी बेहाल है।
मेरी जिन्दगी में दोस्त हो या प्यार,
सब के सब है सब से बड़े गद्दार
कोई मुझ से रूठ कर जा रही है।
जैसे कोई जंग हारी जा रही है,,।
sad shayari😭 life in hindi
गलतफहमी मैं होते है जो
उन्हें लगता है की सभी उन से प्यार करते है।
भूलना चाहे जिसे दिल वही क्यूँ याद आये,
जिन से हम दूर जाना चाहे वही क्यों हमारे इतने पास आए
बहुत पुराना ताल्लुक है मेरा दुखों से
हर कोई तोहफे के तौर पर यही तो देता है।
तमाम रंज़ ना जाने कहाँ से आते है।
यह हमे रुला कर हमारे आसुओ की बिन मौसम बरसात करवाते है।
जिस दिन जान जाओगी तकलीफ मेरी,
उस दिन याद आने लग जायेगी मेरी।
single boy sad shayari in hindi
मर तो जाएंगे ही अब हम….!!
क्योंकी अब इस दुनिया में अपना कोई बचा ही नहीं।
important sad shayari
मत पूछ मेरे जागने की वजह
अब तो नही रही जीने की कोई वजह
अब जिंदगी जी रहे है बेवजह
खास कोई तो होती वजह।
जब से दिल तुम पर आ गया
तब से मेरा बुरा समय शुरू हो गया।
sad shayari for love
किसी ने एक बात पूछकर रुला दिया…
क्या उस से अभी भी बाते होती है तुम्हारी।
मैं क्या बताऊं कैसी परेशानी में हूं,
आगे कुआं पीछे खाई बीच ,में मैं हूं।
बीत गए कुछ दिन, कुछ दिन और बीत जाएंगे,
आधी यादें तो भूल गए आधी और भूल जाएंगे।
जीवन समाप्त कर के एक दिन इस दुनिया को छोड़ जाएंगे।
अपनी आंखों मे लाखों सवाल रखता हूं
उस ने कितना रूलाया मुझे यह सारा हिसाब किताब रखता हूं।
अपनी बातों मै इश्क़ मिला देते हो
तुम हम से प्यार नहीं करते यह भी कह देते हो।
sad shayari 2 line hindi
तुमने चेहरे की हसी देखी है
हमारे दिल में छुपा दर्द नही देखा।
breakup sad shayari
आपकी यादो से अब तक बंधे है हम
आपके जाने के बाद आपकी यादों के साथ जी रहे है हम।
मिले तो लगा कोई अपना मिला…!!
कुछ पल साथ थे। दूर हुऐ फिर
दुखों के सिवा कुछ ना मिला।
फोन से कुछ तस्वीरें,हटा रहा हूं
जो जिंदगी से जा चुके उन की यादें मिटा रहा हूं।
तकलीफ तो बहुत होती है
जब कोई कहता है तेरी वाली ने छोड़ दिया क्या।
रातों को करवट बदलते खुदको पाया है।
उस की याद में खुद को बहुत रुलारा है।
जो दर्द दिखते नही वो दुखते बहुत हैं!
हम भी अब दर्द को लिखते बहुत है।
so sad shayari
मेरी गलतियां तो मशहूर है जमाने भर में।
सब से बड़ी गलती तुझ से इश्क करना था।
बस जान गंवाना बाकी था मेरा
उस से तो दूर हो गया
अब जिंदगी से दूर होना बाकी था मेरा।
बहुत दिनों से कोई हिचकी नही आई..
लगता है वह हमे अब याद भी नहीं करते।
ढूंढा बहोत किताबों में लेकिन ना मिल सका
उस चुड़ैल के इश्क के जादू को तोड़ने का उपाय
zindagi sad shayari
हालात खराब हो तो
हालत भी खराब हो जाती है।
sad shayari for boys
हर किसी को अपना मत मानिए,
दुनियां झुटी है इसे सच मत मानिए।
अब वो साथ नही
अब मुझे किसी पर भी विश्वास नहीं।
लाख कोशिशें करें हम फिर भी भूल ना पायें.
तुम्हारी यादों को दिमाक से न मिटा पाये।
new sad shayari
इत्तेफाक हम दोनो बिछड़ गए।
वह तो जिंदा है लेकिन हम जीते जी मर गए।
किसी ने एक बात पूछकर रुला दिया…
क्या वाकई उस ने तुम्हें धोखा दिया।
वो जान जान कहने वाला शख्स…
अनजान बना के चला गया।
काश ,मेरा भी कोई अपना संभाल ले मुझे
कोई तो सच्चे दिल से अपना मान ले मुझे।
instagram sad shayari
दिल करता है सब से रूठ जाऊ……
सब को छोड़ के कई दूर चला जाऊ
खबर छुपाई गई अफवाह उड़ाई गई
उस के पास जाकर मेरे बारे में बुरी बाते बताई गई।
sad shayari 2 line heart touchin
हम पर जो गुजरी है, तुम क्या सुन पाओगे,
मुझे नहीं लगता की तुम इतना दुःख सहन कर पाओगे।
मेरी आँखों से आंसू निकलते रहेंगे,
जब तक तुम जिंदगी में नहीं आओगी हम ऐसे ही रोते रहेगें।
कभी वक्त निकाल के पूछो हाल मेरा.
क्योंकि में अभी बेहाल हूं।
पहले जैसा अब कुछ भी नही रहा
अब तो सब बदल गए है।
अपने पराए और सपने खत्म हो गए है।
आज मैं Accept कर लिया.
तुम ने मुझे भुला दिया।
मेरे ना होने पर , मेरा होना समझ आएगा,
जब मैं दूर चला जाऊंगा तो मेरा खोना समझ आयेगा।
जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नहीं
और वह कहते थे उन्हें भुला दे
उन से सच्चा प्यार किया था आज तक उन्हें भुलाया नही।
love sad shayari hindi
तेरी तेरी मुश्किल ना बढ़ाऊंगा चला जाऊंगा।
तुम से बहुत दूर चला जाऊंगा तुम्हारे पास कभी नही आऊंगा।
जीना मुश्किल मरना मुश्किल
तुम्हारे बिना तो रहना मुश्किल
अब क्या करे इस जहा में
तुम्हारे साथ न होने का
दर्द सहना मुश्किल
आपके साथ बिताये हर लम्हे को
याद करते है हम
आपसे अब भी प्यार करते है हम
जिंदगी यूं भी गुजारी जा रही है।
उस की यादें अब भी आ रही है।
वह तो छोड़ के चली गई
पर अब उस की यादों से बाते की जा रही है।
कुछ अजीब सा चल रहा है ये वक्त…
इस वक्त में दुःख के सिवा सब ने साथ छोड़ दिया।
इस वक्त में एक दुःख ही मिला।
best sad shayari
दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना,
आसन नहीं है हमारे लिए हर किसी को खुस हूं बता देना।
हमसफ़र की तलाश में
लगता है जिंदगी का सफर अधूरा रहा।
उसे खीर पसंद थी और मुझे चाय ….
आज न जाने क्यों मुझे उस की याद आई
मत किया कर इतनी उम्मीद,
इस दुनिया में उम्मीद की कोई कीमत नहीं बची है।
Last Word:-
मुझे आशा है की Sad Shayari Quotes For Boy वाली यह लेख आप को पसंद आया होगा। आप इसे अपने चाहने वालों से साथ भी साझा कर सकते हो।
Q. Sad Shayari क्यों पढ़नी चाहिए?
Ans. Sad Shayari पढ़ने से हमें अच्छा महसूस होता है हम जब भी sad लाइफ शायरी पढ़ते है तो हमारी Life में जो तनाव है वह दूर हो जाता है। और यह गम लोगो तक पहुंच जाता है। जिस से हम हलका महसूस करते है।
Q. Sad Status का उपयोग कैसे करे?
Ans. Sad Status का उपयोग आप अपने WhatsApp status में लगाने में कर सकते हो। आप को इस शायरियों को यहां से कॉपी करना है और अपने WhatsApp status में लगा लेना है।
इसे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें