हमारे जीवन में खुशियां व कठिनाइयां आती रहती है। यह जीवन ऊंचा नीचा चलता रहता है। आज के इस लेख ने इसी जिन्दगी के बारे में zindagi shayari in hindi दी गई है। इस लेख में आप सभी को Zindagi 2line Shayari बहुत ही अच्छी दी गई है। हम भी बहुत सी बार जिंदगी की शायरियां खोजने रहते है। यह सब तो हमें पता है कि जिंदगी बहुत ही अनमोल है इसी अनमोल जिंदगी के बारे में हम स्टेटस लगाते हैं। हम स्टेट्स के द्वारा रह दिखाते है की अभी हमारी जिंदगी में क्या चल रहा है। इस लेख में आप को Zindagi Status, Quotes भी दिए है। जिसे आप को पढ़ना चाहिए। आप इन शायरी कोट्स को पढ़ते हो तो आप समझ पाओगे की आप अभी जिंदगी के किस मोड़ पर हो आप को एक रास्ता मिल पाएगा। साथ इन जिंदगी शायरी के द्वारा आप अपने दोस्तों व बाकी लोगो को अपनी जिंदगी के बारे में अच्छी तरीके से बता पाओगे।
zindagi shayari in hindi 2 line
जिसको जो कहना है कहने दोमुझे अपने जीवन में मस्त रहने दो।
जब हमारा वक्त खराब होता है
जब कोई ना कोई मजाक बना ही देता है।
Zindagi shayari in hindi 2 line love
कितना बेबस हो जाता है इंसान जब।
जब उसे अपने ही धोखा दे देते है
ज़िन्दगी है चार दिन, बस प्यार कर,
इस जिंदगी में तू मजे कर
किसी का इन्तजार मत कर।
दिल तुम्हे दिया
यह हमारी जिंदगी की सब से बड़ी गलती थी।
कोई सुलह करा दे जिंदगी की उलझनों से
मेरी इस जिंदगी में उलझने बहुत सारी है।
Zindagi shayari in hindi 2 line attitude
सब कहते हैं मैं बदल गया हूं।
हां मैं अब बदल गया हूं।
जिन्दगी ने भी बडा खूब आजमाया मुझको
कभी उठाया कभी गिराया मुझको।
ज़िन्दगी हर लम्हा ढलती है
इस लिए तो कहते है जिलों जिंदगी जी भर के।
अपनों के दिये गम.. सह भी नहीं पाते. कह भी नहीं पाते..
मैं हर किसी से दिल की बातें शेयर नहीं करता
क्योंकी यह बाते ही है जो किसी को बताई नही जाती।
उम्र जैसे जैसे मेरी बढ़ती गई
जिम्मेदारियां वैसे ही बढ़ती गई
माना कुछ उम्मीदें टूटी हैं।
लेकिन हम अभी जिंदा है।
अकेली जिंदगी शायरी
मैं अच्छा हूं या बुरा हूं
यह लोगो के नजरिए का फर्क है।
जिंदगी में इतना खुश रहो कि,
दुःख भी आप को दुखी नहीं कर पाए।
खुशी भी देती है और गम भी,
यह जिंदगी है जनाब दर्द भी देती है और दवा भी।
यह आज की दुनिया है जहा
हर किसी की अपनी अलग दुनिया है।
जिंदगी जोकर सी निकली मेरी
आज भी लोगो को हसा कर खुद रोता हूं।
तलाश मेरी खत्म होती नहीं,
मैं हर पल खुद को खुद में ढूंढती हूँ।
Zindagi quotes hindi love
जिंदगी एक किराए का घर है
जिस का मालिक कोई और होता है।
वो भी क्या जिद थी,
जो हम खुद से कर बैठे थे।
उस के प्यार के लिए हम खुद से लड़ बैठे थे।
किसी को इतना भी करीब ना ला, ओय जिंदगी…
की वह तुझे ही बर्बाद कर के चला जाए।
बहुत बेतुका उलझी है ये जिंदगी मेरी…..!!
अब सुलझने में भी बहुत तकलीफ हो रही है।
मेरी दुनिया उजड़ गई एक शख्स के पीछे…
दब के रह गया हूं दुखों और दर्दों के नीचे।
अगर उसी दिन उसे भूल जाता
तो शायद आज खुशियों भरी जिंदगी जी पाता।
इश्क़ की तलाश में क्यों निकलते हो तुम,
तुम्हें पता है इश्क ज़िंदगी बर्बाद कर देता है।
Safar कल भी था,,,safar आज भी है।
इस सफर में कुछ छोड़ के गए कुछ नए आ गए।
खूबसूरत दो लाइन शायरी
जिस की जिंदगी बेहाल होती है
उसी से ही लोग हाल चाल पूछते है।
पतंग सी ये जिंदगी कहाँ तक जाएगी !
इस पतंग नुमा जिंदगी की एक दिन तो डोर कट ही जाएंगी।
कई जीत बाकी है कई हार बाकी है.
कई व्यक्तियों से अभी मोहब्बत का इजहार बाकी है।
मिले तो लगा कोई अपना मिला।
सुबह हुई तो पता चला यह तो सपना निकला
मरना सिखा देती है जिंदगी……
रोना सिखा देती है जिंदगी……
यह जिंदगी है जनाब
अपने को पराया पराए को अपना बना देती है जिंदगी।
जी लो जिंदगी शायरी
छोटी सी जिन्दगी है जी भर के जी लो
जो हमारे पास है उसी में मजे लो।
जिसका मन मस्त है,
वह अपने जीवन में मस्त है।
तेरे बिन तेरे बगैर हम कैसे जिंदगी गुजारते है
हम अकेले भी खुस है और जिंदगी मजे से गुजारते है।
बदलती जिंदगी शायरी
हासिल हो जाने पर सब खाक है।
हासिल नहीं होने पर ज़िंदगी बर्बाद है।
जिंदगी में कुछ बनने की चाह थी,
लेकिन यह नहीं पता की क्या बनने की चाह थी।
लम्हें कुछ पल के होते है।
पर उन्ही लम्हों की याद जीवन भर आती हैं।
जिंदगी शायरी दो लाइन attitude
❛❛मुझे समझ पाना इतना आसान नही,
बंद कमरा हूं खुली किताब नहीं।।❜❜
मेरी जिंदगी शायरी
बताने को हम भी बता दें मुश्किलें अपनीं।
लेकिन हमें सुनकर समझने वाला कोई है ही नही।
नए चेहरे नए जिस्म नई बातें नया इश्क़ करेंगे
पुरानी बातों को भूल कर जीवन की नई शुरूवात करेंगे।
उदास होने की वजह बहुत हैं ज़िंदगी में,
पर खोजने पर खुश होने की वजह भी मिल जाती है।
शिकायत तो बहुत है तेरे से ए-ज़िन्दगी,
पर तुम मुझे दिया भी बहुत है ए जिंदगी।
हालातों ने बड़ा बना दिया मुझे,
वरना में तो मेरे दोस्तो से भी छोटा हूं।
काश कोई मेरी जिंदगी में भी ऐसा होता,
जो मेरे दिल के बहुत करीब होता।
खूबसूरत जिंदगी शायरी
तलाश जारी है खुद को ढूंढने की,
एक दिन जरूर खुद को ढूंढ लेंगे।
भईया एक प्लेट जिंदगी लगा दो
लेकिन रिश्तेदार मत डालना 😝
इतना हंसता हूं मैं की
अब तो गम भी नौटंकी बाज कहने लगा है।
कितना और दर्द देगी बस इतना बता दे,
ऐ जिंदगी मुझे सही रास्ते पर चला दे।
परेशान जिंदगी शायरी
परेशानी बहुत है जिन्दगी में,
फिर भी हम दुःख जाहिर नहीं करते
हूं खामोश मैं,
बस अपने टाइम का इन्तजार है।
मसले बहुत है जिन्दगी में फिर भी मुस्कुरा लेता हूं।
गमों को भुला कर में भी जिन्दगी के मजे ले लेता हूं।
धोखेबाज की दुनिया है साहब…..!!
यहां पर किसी को भी सोच समझकर अपना कहना।
मजे_करने की_उम्र में
मज़ाक कर रही है #जिन्दगी 🥺💔
हसना सीखा देती है जिंदगी
रोना सिखा देती है जिंदगी
जीना सिखा देती है जिंदगी।
मरना सिखा देती है जिंदगी।
क्या क्या करा देती है जिंदगी।
लाइफ से प्यार हो रहा है
लगता है लाइफ में किसी का इन्तजार हो रहा है।
जितना रुलाना है रूला ले जिन्दगी,,, हंसना मैं भी ना छोड़ूं….!!!!
मुझे आशा है कि आपने यह जिंदगी की शायरियां पढ़ी होंगी और आपको इन शायरियों को पढ़ने के बाद जिंदगी जीने में आसानी होने लगेगी। अपने दोस्तों की भी जिन्दगी सुधारने के लिए आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो।
इसे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें