Best 100+ जय श्री राम शायरी स्टेट्स कोट्स | Shree Ram ji Shayari Status Quotes in hindi

दोस्तों आपको hindidukan.in के मंच पर इस Shree Ram ji Shayari लेख में श्री राम जी पर श्री राम शायरी लिखी है। आप इस लेख तक आए हो तो इस लेख में श्री राम की शायरी 2025 को खोजने व पढ़ने के लिए आए हो। हम ने इस लेख में बहुत ही अच्छी अच्छी जय श्री राम की शायरियां रामजी पर 2 लाइन शायरी लिख कर आपके साथ साझा की हैं। जो की आप पढ़ सकते हो। यह जय श्री राम जी शायरी लेख हमने राम भक्तों के लिए बड़ी मेहनत से बनाया है। जिस में हम ने Shree Ram ji Shayari, Quotes लिखे है। आप इस में दी गई। Ram Shayari in Hindi को अपने Whatsapp Status में भी लगा सकते हो।

यह शायरियां हम सब के भगवान श्री राम जी के भक्तों के लिए ही बनाई है। श्री राम जी के भक्तों की संख्या बहुत ज्यादा है। इन्हें हिंदू धर्म के साथ ही अन्य धर्म के लोग भी मानते है। हिंदू धर्म के लोग श्री राम जी से प्रेणना लेते हैं। श्री राम जी विष्णु भगवान के अवतार थे। आप को उन्हीं श्री राम जी बेहतरीन शायरी और शायरी के साथ ही Jai shree Ram Status, Jay shree Ram Quotes, Ram ji Shayari 2025, Shri Ram Status 2025 भी इस लेख में दिए है। आप इस लेख तक आए हो तो मुझे पता है की आप इस लेख को पूरा पढ़ोगे।

Shree Ram ji Shayari

Shree Ram ji Shayari

मेरे श्री राम
जिन की भक्ति करती यह दुनिया सारी।




श्री राम दिल में है याद तेरी, होठों पे नाम तेरा,
मेरे इस दिल में बसने वाले श्री राम जी, आपके चरणों में प्रणाम मेरा।

श्री राम जी की हमेशा जीवन भर बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।

Shree Ram ji Shayari

देख कर भूल जाता हु सारे दर्द
मेरे श्री राम जी के दर्शन का यही तो कमाल है।

दिल तुमसे लगा बैठे है,
प्रेम की राह पर सपने सजाएं बैठे है,
हर किसी ने तोड़े है सपने हमारे,
एक आप ही है श्री राम जी जिनसे हम अपनी हर उम्मीद लगाए बैठे है।

बगैर आप के जिंदगी अधूरी है
हे मेरे श्री राम जी आप मेरी इस जिंदगी में बहुत जरूरी है।

दिखावे की मोहब्बत से
दूर रहता हु शायद
इसलिए में श्री राम की भक्ति के नशे
में चूर रहता हु

जय श्री राम शायरी 1 लाइन

अजीब नशा है, अजीब खुमारी है,
हमे कोई रोग नहीं बस,
जय श्री राम जय श्री राम बोलने बीमारी है।

Shree Ram ji Shayari

इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा है
अब हमें तो बस श्री राम जी का ही सहारा है !

मृत्यु का भय तो उनको होगा
जिनके कर्मो में दाग हे
हम तो श्री राम के भक्त हे
हमारे खून में भी आग हे

हे श्री राम तेरे दर पर जो आया
खाली हाथ कोई ना जा पाया
तूने सब को दिया अपार
जो करे श्री राम की भक्ति
उस का बेड़ा पार

जय श्री राम शायरी 2 लाइन

हे श्री राम आप सब के दिलो में भर दो प्यार
और मिटा दो सबका अहंकार..!

तेरा दर हो ,मेरा सर हो
ये मोहब्बत जय श्री राम जी से हमे बस यूँ ही
उम्र भर हो

माया को चाहने वाला अक्शर
बिखर जाता हे और
श्री राम की भक्ति को चाहने वाला
निखर जाता हे

खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में
मैं मग्न रहता हूं श्री राम जी आपकी भक्ति में !

माँ का हाथ और श्री राम
का साथ हे तो फिर दुःख में भी
सुख का एहसास हे

मिलती है तेरी भक्ती
श्री राम बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे…
श्मशान मे जलने के बाद।

प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूं
मैं श्री राम जी की भक्ति में लीन रहता हूं !

इश्क , मोहब्बत और प्यार
ये सब तो आम हे
श्री राम जी की तस्वीर से सुन्दर
ना सुबह ना श्याम हे

जय श्री राम शायरी 2025

दुनिया की हर मोहब्बत मैने
स्वार्थ से भरी पाई हे
प्यार की खुश्बू सिर्फ मेरे
श्री राम जी के चरणों से आई हे

प्रेम से जय श्री राम का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
राम जी की आराधना में आप इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी

ना जीने की हे ख़ुशी
और ना हे हमें मौत का गम
जब तक हे दम
जय श्री राम के भक्त रहेंगे हम

उलझी हुई इस जिंदगी का सफर श्री राम जी आपके हाथ में है
मंजिल की फिक्र में नही करता
क्योंकी श्री राम का आशीर्वाद मेरे साथ में है !

कर्ता करे न कर सके
मेरे श्री राम करे सो होय
तीन लोग नौ खंड में
श्री राम से बड़ा न कोय

साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ था
पर मुझे विश्वास मेरे श्री राम पर था।

भगवा जय श्री राम शायरी

छोड़कर अब सब मोह माया
अपने जीवन में मस्त रहता हु
अब बस अपने राम जी में
हर पल व्यस्त रहता हु

हम एक बार नही, हम तो बार-बार जय श्री राम कहेंगे
जब तक है जहा जब तक है जिंदगी तबतक जय श्री राम कहेंगे

श्री राम जी की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा

भगवा जय श्री राम शायरी

जब भी हम दुखी होते है
आँखें बंद करके श्री राम को याद कर लेते है।

दिल तोड़ने वालो का आभारी हु
लेकिन जरा संभाल कर चलना मेरे दोस्त
क्योकि में राम जी का पुजारी हु

अब ये दुनियां भर के लोग हम तो बेगाने से लगते हैं
हब तो मेरे श्री राम ही है जो हमे अपने लगते है।

दिन रात एक ही आस रहे, सिर पे
श्री राम का हाथ रहे,

जय श्री राम शायरी Attitude

किसी का दिल बदल गया किसी के दिन बदल गये।❜❣️
जब हम बदले तो श्री राम जी की भक्ति में लग गए।

मुझे किसी की ज़रूरत नही सिवा तेरे,
हे श्री राम जी अब तो आप ही मेरे सब कुछ हो।

जय श्री राम शायरी Attitude | Shree Ram ji Shayari

परवाह नही जमाना खिलाफ रहे
सिर्फ मेरे श्री राम मेरे हमेशा साथ रहे

हम भी हारे है सब कुछ दुनिया से
पर अब भरोसा श्री राम जी पर है।

ये तारीफे ये कसीदे अपने पास रहने दो!
मुझे अब मेरे श्री राम जी की भक्ति में जिंदगी भर के लिए खो जाने दो।

जय श्री राम शायरी 2 लाइन Attitude

Shree Ram ji Shayari

मेरी हर उलझन का हल है श्री राम
मेरे साथ हर पल है श्री राम।

जो सब करते है वही तमने की
श्री राम जी की भक्ति

ये तेरी भक्ति का कितना हसीन एहसास है,
हे श्री राम आप ही तो मेरे जीवन में हर पल साथ है।

जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने दे
वह मेरे श्री राम जी ही है जो जिंदगी के हर पल में हमेशा मेरे साथ थे।

जय श्री राम शायरी Bio

ज़िन्दगी का हर एक दिन
मस्ती से गुजारा हे हमने
इस संसार के कण – कण में श्री राम जी बसते हे
तब से ये स्वीकारा हे हमने

सुकून मिलता है अगर कोई भक्त सच्चे मन से जय श्री राम नाम ले ले ,
सुकून मिलता है जब भीड़ में राम भक्तों द्वारा जय श्री राम जी के नारे लगाए जाए।

आप बंधो श्री राम जी की भक्ति से तो ऐसे बंधो की
सब दुखों से आज़ाद हो जाओ

वो ‘तारों के शहर’ में जाने को कहेंगे,
तुम अयोध्या पर अड़े रहना!

दोस्तों हम आपसे यह आशा है कि हमारे द्वारा इस Shree Ram ji shayari लेख में लिखी गई जय श्री राम जी की बेहतरीन शायरी स्टेटस आप को बहुत ज्यादा पसंद आए होगी। यह जय श्री राम शायरी 2 लाइन लेख हमने राम भक्तों की इच्छा व पसंद के अनुसार ही लिखा है। इस में भक्तो की राम शायरी की पसंद को ध्यान में रखा गया हैं। यह राम जी शायरियां राम जी के भक्तो के दिलो पर राज करती है। यह राम शायरी भक्तो के मन को भाती हैं। जब भक्त राम शायरी पढ़ते है तो उनके मन को प्रसन्न कर देती है।

1 thought on “Best 100+ जय श्री राम शायरी स्टेट्स कोट्स | Shree Ram ji Shayari Status Quotes in hindi”

Leave a Comment