जिस भी शख्स का भी मन उदास होता है उसे Udas Zindagi Shayari पढ़ना पसंद होता है। उदासी शायरी को हम दूसरों को सुना कर अपनी उदासी के बारे में बताते है। hindidukan.in मंच के इस लेख में हमने आप के लिए उदासी जिंदगी शायरी, उदास चेहरा शायरी, आज मन उदास है शायरी साझा की है। यह आप की बहुत ज्यादा उलझी हुई उदास जिंदगी के बारे में अपनों को बताने में मदद करेगी। आप को यह Udas Zindagi Shayari 2 lines in hindi पढ़नी चाहिए यह आप की Udasi को दूर करने में आप की मदद करेगी। हमारे जीवन में उदास होने के बहुत से कारण होते है जो स्टूडेंट होता है वह अपने एक्जाम में कम नंबर आने के कारण उदास होता है तो आशिक अपनी प्रेमिका व प्यार को लेकर उदास होता है। आप को इस लेख में सच्चे प्यार में जिंदगी उदास शायरी भी दी गई है। आप को यह भी पढ़नी चाहिए।
Udas Zindagi Shayari

घाव तो अपने लोगों के चुभते हैं…!
मैं जिंदा हूं बस यही दुख मुझे
एक दिन मार डालेगा…!
धोखे से डरता हूँ साहब इसलिए
अकेला ही रहना पसंद करता हूँ…!
हमारे घर की दीवारों पे नासिर,
उदासी बाल खोले सो रही है।
कोई तड़पता रहा हमें पाने के लिए
तो कोई हमे पाकर भी किन्ही औरों को खोज रहा है…!
जिंदगी में जो खास होते हैं,😭
वो कुछ पलों के लिए ही हमारे दिल के पास होते हैं😭!
ना कर जिद अपनी ये
दिल हद में रह ये दिल
वो बहुत बड़े लोग हैं अपनी
मर्जी से याद करते हैं…!
काश तेरी याद़ों का खज़ाना बेच पाते हम
हमारी भी गिनती आज अमीरों में होती…!
उदास जिंदगी शायरी फोटो
अपनो ने अकेला इतना कर दिया
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है…!
दो ही हमसफर मिले जिंदगी में,
एक सबर, तो दूसरा इम्तिहान!
सब कुछ देकर भी तू ऐ जिन्दगी
कुछ ना कुछ कमी रख ही देती है..!
उदास लोगो की मुस्कुराहट
सबसे खूबसूरत होती है…!
अक्सर उन लोगो के दिल टूटे होते है
जो सबका दिल रखने की कोशिश करते है…!
उदास तो बहुत रहे हम मगर हमने कभी जा़हिर ना किया
हमारी जिंदगी में सब ठीक है बस इसी
लफ्ज़ ने सब संभाल लिया…!
जो हाथ की लकीरों में था ही नही
जिंदगी उसी से टकरा गई…!
मैंने बहुत कुछ बताना चाहा
पर वक्त के आगे मेरा जोर नहीं चला…!
हकीकत कुछ और ही होती है
हर गुमसुम इन्सान पागल नहीं होता…!
जिसकी क़िस्मत में लिखा हो रोना
वो मुस्कुरा भी दे तो हमारी इन आंसू निकल जाते हैं…!
मेरी जिंदगी मुझे ऐसे
मोड़ पर लाकर खड़ा कर चुकी है
कि हमारी मजबूरी है जीने की
और चाहत है मरने की…!
वक़्त अच्छा ज़रूर आता है,
पर कभी वक़्त पर नहीं आता।
दिल आज तकलीफ़ में है
और तकलीफ़ देने वाला दिल में…!
कोई हमारे इस दिल से खेल गया तो कोई हमारी जिंदगी से…!
जिससे उम्मीद हो अगर वही दिल दुखा दे
तो पूरी दुनिया से भरोसा उठ जाता है…!
अकेले ही गुजरती है जिंदगी
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं…!
हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं,
दिल हमेशा उदास रहता है।
मेरी तो जिंदगी ही बोझ है
कौन कहता है मौज है…!
जिंदगी को हमने यूं ही गुजार दिया,
जिसे चाहा उसे ही खो दिया।
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।
ना जाने मेरे दिन इतने क्यों उदास है,
ना कोई सफर है मेरा ना कोई पास है।
दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो 🥺,
तकलीफ़ देने वाला दिल में ही रहता है।
कभी कभी बहुत सी बातें करनी होती हैं,
मगर सुनने वाला कोई नही होता…!
क्या थोड़ा भी अजीब नहीं लगा तुझे
बेगुनाह था फिर भी सजा दी मुझे…!
जीवन की कहानी में हैं सदियों की रातें,
हमारी जिंदगी के बीते हुए वक़्त की है
ये दर्द भरी रातें।
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम हैं।
उदास दिल, उलझी जिंदगी
कर के बेचैन मुझे उन्होंने फिर मेरा हाल ना पूछा,
मुझे तड़पाया और बेहाल कर दिया।
कौन है जिसे कमी नहीं है
आसमान के पास भी जमीन नहीं है…!
हर बात मानी है हमने
तेरी अपना सिर झुका
कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।
अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं
कि अब मेरा हौसला भी मेरा साथ न दे रहा है…!
तो आप के सुख में
किसी का आने को
अधिकार नहीं बनता है।
उदास जिंदगी शायरी 2 Line
चाकू की धार से अधिक मोटा कुछ भी
खुशी को उदासी से अलग नहीं कर सकता…!
कुछ अधूरापन था जो पूरा हुआ ही नही
कोई मेरा होकर भी मेरा हुआ नही…!
ज़िंदगी इतना भी मत सीखा 😭
अब थोड़ा साथ भी दे दे…!
ख्वाहिशो को आप कितना ही पूरा कर लो
ज़िंदगी तो पूरी हो जाएगी मगर ये ख्वाहिशे पूरी नहीं होंगी…!
अगर आपको यह उदास जिंदगी शायरी पसंद आई हो, तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो इस समय उदासी से गुजर रहे हैं। हो सकता है कि इन Udas Zindagi Shayari के ज़रिए उनकी तन्हा जिंदगी में थोड़ी सी राहत और मुस्कान आ जाए।